साइबर ठगी का नया तरीका: ठग थाने की वर्दी में करते हैं वीडियो कॉल, पीड़ितों को लगती है असली पुलिस

0
23

देहरादून – साइबरी ठगी का एक नया तरीका डिजिटल अरेस्टिंग सामने आया है। इसमें साइबर ठग हूबहू थाने या कोतवाली की तरह दिखने वाला सेटअप तैयार कर रहे हैं जिसमे ठग बकायदा थानाध्यक्ष या कोतवाल जैसी ड्रेस में रहता है जिसके बाद वह लोगों को वीडियो काल कर धमकाकर उनसे ठगी कर रहे हैं। इसमें पीड़ित पुलिस की वर्दी देख और वहां का माहौल देख यह विश्वास कर लेता है कि उसे जो वीडियो कॉल आई है वह किसी थाने से ही है। जब पीड़ित के बैंक खाते से रकम निकाल ली जाती है तो तब उसे ठगी का एहसास होता है।

देहरादून स्थित साइबर थाने के पास डिजिटल अरेस्ट कर खाते साफ करने के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। जिससे बचने के लिए अंकुश मिश्रा सीओ साइबर क्राइम ने बताया कि किसी भी अनजान कॉल आने पर लालच में न आये, अन्जान कॉलर की सत्यता की जांच करें बिना किसी भी प्रकार की सूचना या कोई दस्तावेज न दें। किसी भी प्रकार के ऑनलाइन जॉब हेतु अप्लाई कराने से पूर्व उक्त साइट का पूर्ण वेरिफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत जरूर करें। वित्तीय साइबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।

#New #method #cyber #fraud #Thugs #make #video #calls #police #station #uniform #victims #think #real #police #Crime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here