देहरादून : राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को आखिरकार दो भागों में विभाजित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इस नए प्रशासनिक बदलाव के तहत दो पीपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए एसपी देहात के पद पर तैनात किया है। इसमें एक एसपी ऋषिकेश के रूप में जया बलूनी और दूसरे एसपी विकासनगर के रूप में रेणु लोहानी को नियुक्त किया गया है।
देहरादून जिले का देहात क्षेत्र पहले एकजुट था, लेकिन अब इसे दो हिस्सों में बांटने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह व्यवस्था विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि देहरादून जिले के देहात क्षेत्र में शहरी क्षेत्र भी स्थित है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में जटिलताएं उत्पन्न हो रही थीं।
देहरादून देश के उन चुनिंदा जिलों में शामिल है जहां शहरी और देहात क्षेत्र के बीच सीधा भौगोलिक संपर्क है। यहां कुल 21 थाने हैं, जिनमें 10 देहात क्षेत्र में और 11 शहरी क्षेत्र में आते हैं। देहात क्षेत्र को दो भागों में विभाजित करने की योजना पहले से चल रही थी, और अब इसे लागू किया गया है।
विकासनगर और ऋषिकेश क्षेत्र के भौगोलिक हालात भी अलग-अलग हैं। ऋषिकेश का अधिकांश हिस्सा मैदानी क्षेत्र है, जबकि विकासनगर क्षेत्र की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से जुड़ी हुई हैं, और इस क्षेत्र में जौनसार बावर जैसे दुर्गम इलाके भी हैं। इन भिन्न-भिन्न परिस्थितियों को देखते हुए दो एसपी की तैनाती से प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी और संगठित बनाने की उम्मीद है।