राज्यसभा की प्रमुख समिति में नरेश बंसल का चयन, भाजपा नेताओं को भी मिला प्रतिनिधित्व….

0
10

देहरादून : राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल को राज्यसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BMC) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति राज्यसभा के कामकाज का निर्धारण करती है और विभिन्न चर्चाओं और बहसों के लिए समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस कमेटी का गठन किया है, जिसमें कुल 10 सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इस समिति का कार्य सदन में बहस के लिए विषयों का चयन और समय निर्धारण करना है। यह समिति सभापति के निर्देशन में कार्य करती है और राज्यसभा के कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए सिफारिशें करती है।

बीजेपी-एनडीए की ओर से नरेश बंसल के अलावा, सांसद और उपसभापति हरिवंश, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधा मोहनदास अग्रवाल, सुधांशु त्रिवेदी को भी इस समिति में जगह दी गई है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन और वाईएसआर कांग्रेस के वी विजय साई रेड्डी भी इस कमेटी के सदस्य बने हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here