नैनीताल/हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक किया जाए और इसके साथ ही प्रतिदिन इन लाइटों की मॉनिटरिंग भी की जाए, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि नगर निगम को सभी आंतरिक मार्गों को 15 दिसंबर तक गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने नगर निगम के अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने की बात कही और इन कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करने की आवश्यकता जताई।
यह कदम हल्द्वानी नगर निगम में सुधार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
#ChiefMinister #PushkarSinghDhami #Haldwani #StreetLights #MunicipalCorporation #InfrastructureDevelopment #HaldwaniNews #Uttarakhand #CityImprovement #PublicWelfare