मातृत्व बना मातम — महिला की मौत के बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, मेडिकल स्टाफ फरार |

हरिद्वार (लक्सर)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बालावाली तिराहे पर स्थित सिद्ध बाबा नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख अस्पताल का डॉक्टर और सारा स्टाफ मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान संगीता, निवासी चंदपुरी बांगर गांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, परिजन संगीता को 25 मई की रात डिलीवरी के लिए सिद्ध बाबा अस्पताल लाए थे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। 26 मई की रात ऑपरेशन के जरिए संगीता ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने संगीता को किसी बड़े अस्पताल—रुड़की या हरिद्वार—ले जाने की बात कही, तो डॉक्टरों ने उन्हें बिजनौर के एक अस्पताल में रेफर करने का दबाव डाला। बिजनौर पहुंचने पर संगीता की मौत हो गई।

मंगलवार को संगीता के परिजन उसका शव लेकर सिद्ध बाबा अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गंभीर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. सैय्यद अहमद अंसारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पति नवीन ने लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here