उत्तराखंड,श्रीनगर : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अलकनंदा छात्रावास में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। झारखंड के रांची की रहने वाली 27 वर्षीय पीजी एनाटॉमी प्रथम वर्ष की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। मृतका ने एमबीबीएस की पढ़ाई पटना से की थी और वर्तमान में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी एनाटॉमी की छात्रा थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।