विजन 2020 न्यूज: चमत्कार के कई अजब किस्से तो आपने सुने होंगे, पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी मंदिर के फर्श में सोने से महिलाएं गर्भ धारण कर लेती है। जी हां ये बात सच हैं। हिमाचल में पहाडियों के बीच बसे एक सिमस नाम के गांव में एक ऐसा मंदिर हैं जहां निःसंतान महिलाए अपनी सुनी गोद को भरने के लिए इस मंदिर के द्वार पर आती हैं। यहां आने वाली महिलाएं दिन रात यहां रह कर मंदिर के फर्श पर सोई हुई रहती हैं। जिससे यह माना जाता है की वह गर्भ धारण कर लेती है। बतादें की यहाँ की यह मान्यता है की जिस भी औरत को बच्चा नहीं होता वह केवल इस मंदिर के फर्श पर सोने से गर्भ धारण कर लेती है। इस मंदिर को दुनियां भर में संतानदात्री के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में नवरात्र का समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस समय को मंदिर में सलिन्दरा उत्सव कहा जाता है, जिसका मतलब होता है सपने आना। यही वह खास समय होता है जब निःसंतान महिलाए अपनी सुनी गोद को भरने के लिए इस मंदिर के द्वार पर आती हैं।