



इसी धरती पर 1963 में लाल बहादुर शास्त्री भी पहुंचे थे। उनका प्रवास ऐतिहासिक सवॉय होटल में रहा, जहां कैप्टन कृपा राम ने उनका आत्मीय स्वागत किया। शास्त्री जी ने होटल कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाकर विनम्रता और सादगी की मिसाल पेश की।© Vision2020news Design by SSDIGIMARK
