22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन, जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग व कांवड़ पटरियों को किया निरीक्षण।

0
72

हरिद्वार/रुड़की – आगामी 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। तो इसी क्रम में आज जिलाधिकारी हरिद्वार, वरिष्ट पुलिस अधिक्षक सहित जिले की टीम ने नारसन बोर्डर पर पहुंचकर कावड़ मार्ग व कावड़ पटरियों को निरीक्षण किया।

निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कावड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी हो इसलिए उनकी सुविधाओं को देखने के लिए कावड़ पटरी और कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया है। पिछले यात्रा मे चार करोड़ से अधिक कावड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार आए थे और अनुमान लगाया जा रहा है की इस बार ये संख्या और अधिक बढ़ सकती है। इसलिए उसकी पूरी तैयारिया कर ली गई है। हरिद्वार गंगाजल लेने आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारिया कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here