हल्द्वानी – एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बहुउद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
गिरफ्तार तस्कर बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी हैं और उन्होंने यह नशीला पदार्थ बरेली से खरीदकर हल्द्वानी लाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत लगभग 15 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे समाज में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
#HaldwaniPolice #DrugBust #SmackSeizure #NDPSAct #NashaMuktUttarakhand #LalkuanPolice #DrugsInHaldwani #CrimeNews #UttarakhandPolice