जम्मू: ज्यादातर समय शांत बहने वाली सूर्य पुत्री तवी नदी ने मंगलवार को ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि पूरा शहर दहशत में आ गया। दोपहर बाद अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने पर पानी पुल तक पहुंच गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने आनन-फानन में भगवती नगर, बिक्रम चौक और गुज्जर नगर तवी पुलों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
पानी का तेज बहाव देखकर लोग घबराए और कई श्रद्धालु व स्थानीय लोग दौड़कर पैदल ही पुल पार करने लगे। हालात इतने भयावह थे कि कई लोग नंगे पैर भागे तो किसी की चप्पल पुल पर ही छूट गई। पुलिस को लोगों की भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
2014 के बाद पहली बार तवी का ऐसा उफान
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2014 के बाद पहली बार तवी नदी ने इतना खतरनाक रूप लिया है। पैदल पुल पार कर रहे रोहित गुप्ता, सुमन देवी और सन्नी ने कहा कि शांत बहने वाली तवी को इस रूप में देखना डरावना था। “ऐसा लग रहा था कि पानी अभी पुल के ऊपर से बह जाएगा,” उन्होंने बताया।
ग्रेटर कैलाश में नाले का पानी घरों में घुसा
इसी बीच, ग्रेटर कैलाश इलाके में नाले की दीवार टूट गई, जिससे गली नंबर 55-बी की बस्ती में पानी घुस गया। कई घरों में 4 फीट तक पानी भर गया। स्थानीय निवासी बलबीर सिंह जामवाल ने बताया कि उनके किराएदार का स्कूटर और गैस सिलेंडर पानी में बह गए। घर का अधिकांश सामान भी खराब हो गया।
रेलवे कॉलोनी और बस स्टैंड में बाढ़ जैसे हालात
मूसलाधार बारिश का असर रेलवे कॉलोनी और बस स्टैंड क्षेत्र में भी दिखा। रेलवे कॉलोनी में 35 परिवारों के घरों में 3 से 4 फीट तक पानी घुस गया। वहीं बस स्टैंड में जलभराव से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और कई वाहन पानी में डूब गए। रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर भी पानी भर गया, जिससे आवाजाही प्रभावित रही।
लोगों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।