IPL 2025 MEGA AUCTION : दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा, भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे…

IPL MEGA AUCTION : आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला। भारतीय पेसरों ने शानदार बोली हासिल की, जिसमें भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी बने। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भुवनेश्वर के लिए बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक कड़ा मुकाबला हुआ, जिससे बोली की रकम बढ़ी।

नीलामी के दूसरे दिन दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस), आकाश दीप (8 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स), मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स) और तुषार देशपांडे (6.50 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स) जैसे गेंदबाजों को बड़ी बोली मिल गई।

हालांकि, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार और दीपक जैसे गेंदबाजों को नहीं खरीदा, जो पिछले कुछ सीज़नों में उनकी कोर टीम का अहम हिस्सा थे।

नीलामी के दूसरे दिन कुछ चौंकाने वाली घटनाएं भी घटीं। फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने नजरअंदाज कर दिया, और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें केवल 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे।

#IPL2025 #MegaAuction #BhuvneshwarKumar #FastBowlers #RCB #DeepakChahar #MumbaiIndians #AkashDeep #MukeshKumar #TusharDeshpande #DelhiCapitals #ShockingBids #FafDuPlessis #UnsoldPlayers #IPLNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here