आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान, 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा महा मुकाबला…

मुंबई – भारत ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है, जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
बीसीसीआई की चयन समिति द्वारा घोषित टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई है, हालांकि बुमराह की फिटनेस पर अभी भी संशय है। भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे और दोनों के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

सिराज, सैमसन और रेड्डी को नहीं मिली जगह
इस टीम में संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को जगह नहीं मिली है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने टीम में विश्व कप के अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिनमें यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं।

कुलदीप यादव की टीम में वापसी
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। जसप्रीत बुमराह की वापसी भी टीम में हुई है, हालांकि उनकी फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा।

शमी की वापसी, यशस्वी पर भरोसा
शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

#ICCChampionsTrophy #IndiaCricket #RohitSharma #ShubmanGill #Bumrah #Shami #KuldeepYadav #SamsunSamson #ShreyasIyer #HardikPandya #CricketNews #IndianTeam #PakistanVsIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here