IndvsAus: भारत को सिडनी टेस्ट में बड़ा झटका, 185 रन पर सिमटी टीम इंडिया…

सिडनी – बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत की टीम को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बड़ा झटका लगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के बाद टीम महज 185 रनों पर सिमट गई।

भारत ने इस मैच में दो अहम बदलाव किए थे। कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह दिन उतना अच्छा नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि यशस्वी जैसवाल भी 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।

विराट कोहली ने भी अपनी वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस बार भी अपने फैंस को निराश किया। कोहली को 17 रन के स्कोर पर बोलैंड ने पवेलियन की राह दिखायी।

भारत के लिए एकमात्र अच्छा प्रदर्शन रिषभ पंत का रहा, जिन्होंने 40 रन बनाकर टीम को थोड़ी राहत दी। लेकिन भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

इस मैच के साथ ही भारत की पहली पारी 185 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है, और इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए यह चुनौती और भी कठिन हो गई है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जिस तरह से भारत को सस्ते में समेटा है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब भारत को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार की जरूरत है।

#IndiaCricket #BorderGavaskarTrophy #SydneyTest #TeamIndia #IndianBatting #AustralianBowlers #BumrahCaptain #RishabhPant #ViratKohli #CricketUpdates #TestMatch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here