देहरादून – नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने अपनी पदक तालिका में पहला कदम बढ़ाते हुए वूशु खेल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत ज्योति वर्मा ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। उनके इस प्रदर्शन ने राज्य को गर्व महसूस कराया है।
उत्तराखंड के खेल जगत में यह उपलब्धि नए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी।
#Uttarakhand #NationalGames #Wushu #BronzeMedal #JyotiVerma #UttarakhandPolice #SportsAchievement #ProudMoment #IndiaSports