

लक्सर में दिनदहाड़े एक युवक को बीच सड़क पर बदमाशों ने गोली मार दी। युवक को बदमाशों ने ताबड़तोड़ी गोलियां मारी जिसमें से उसे दो गोलियां लगी हैं। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बीच सड़क पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली
हरिद्वार के लक्सर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आने से सनसनी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ गांव जा रहे एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें युवक को दो गोलियां लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। रंजिश के चलते ही युवक पर गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है और हमलावरों की तलाश कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को भी दे दी है।



