देहरादून –नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पत्रकार वार्ता कर घटती बेरोजगारी दर और बढ़ती जीएसडीपी की जानकारी साझा की। सचिव ने कहा कि नियोजन विभाग ने आगामी 5 सालों के भीतर जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था इस दिशा में विभाग बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में जारी हुए आंकड़ों में अभी तक 1.3 गुना जीएसडीपी बढ़ी है।
बेरोजगारी दर को लेकर सचिव और मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि 2022-23 में 15 से 29 वर्षीय ऊपर की लेबर फोर्स में इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी करीब 4 फीसद हुई है। यह ग्रंथ राष्ट्रीय स्तर पर 2 प्रतिशत हुई जबकि उत्तराखंड में यह चार प्रतिशत हुई है। खासतौर पर महिला श्रमिकों के आंकड़े में इजाफा हुआ है। लखपति दीदी योजना से भी इसके लिए कारगर साबित हुई है। बताया बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत से घटकर 9.8 प्रतिशत पहुंची है। पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी इजाफा हुआ है। सरकारी नौकरी से भी प्रदेश में रोजगार बढ़ा है। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आई राष्ट्रीय औसत से ऊपर है। कहा कि वित्तीय वर्ष में औसतन 26% प्रति व्यक्ति आई बड़ी है।
#GSDP #increased #1.3times #20months #Uttarakhand #tourism #employment #sectors #Grow