फरीदाबाद: AC फटने से घर में लगी आग, पति-पत्नी व बेटी की मौत, बेटा गंभीर l

फरीदाबाद: मकान के बाहर AC में लगी आग, धुएं से दम घुटने पर तीन की मौत l

फरीदाबाद: फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मकान के बाहर लगे AC की आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे फ्लैट में भर गया और हालात बिगड़ते चले गए।

हादसे में पति सचिन कपूर, पत्नी रिंकू और बेटी सुजान की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटा आर्यन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। परिवार का पालतू कुत्ता भी इस आग की चपेट में आकर दम तोड़ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही आग लगी तो परिवार नीचे की ओर भागा, लेकिन सीढ़ियों में घना धुआं भर जाने के कारण वे ऊपर की मंजिल पर फंस गए। दम घुटने से तीनों की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल भी इसी परिवार की थी, लेकिन वह खाली पड़ी थी।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल में आर्यन का इलाज जारी है। इस हादसे से ग्रीनफील्ड कॉलोनी में मातम पसर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here