ED Action: सीमा हैदर–सचिन के नाम पर खेला गया 650 करोड़ का खेल, ईडी कर रही जांच l

ED Action: 650 करोड़ का फर्जी ITC घोटाला: सीमा हैदर–सचिन के नाम पर खेल, ED की एंट्री lनई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। 650 करोड़ रुपये के फर्जी ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) घोटाले में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी की टीमों ने दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की।

जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपियों ने शैल कंपनियां बनाकर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये का फर्जी टैक्स फायदा उठाया। सुबह पांच बजे से ही ईडी की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुट गईं और कई अहम दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और सबूत जब्त किए गए। जल्द ही कई आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

कैसे हुआ खेला?
ED की जांच में खुलासा हुआ है कि हवाला कारोबारियों और फर्जी कंपनियों के डायरेक्टरों ने असल कारोबार किए बिना ही फर्जी बिल बनाकर सरकार से करीब 650 करोड़ रुपये का टैक्स लाभ ले लिया। शक है कि इस रकम का इस्तेमाल हवाला और दूसरे अवैध धंधों में भी हुआ।

पड़ताल में यह भी सामने आया कि 2024 में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भाइयों – आशुतोष झा और विपिन झा – को 100 करोड़ के फर्जी ITC केस में गिरफ्तार किया था। इन्हीं आरोपियों ने सीमा हैदर और सचिन के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके नकली आईडी बनाई और कंपनियों के जरिए करोड़ों का गबन कर लिया। इटानगर की ‘सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट’ नाम की कंपनी भी इस नेटवर्क से जुड़ी पाई गई।

ED का कहना है कि यह पूरा रैकेट संगठित तरीके से देशभर में फैला है और जल्द ही और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here