दिल्ली में अपराधियों ने बेखौफ होकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इलाके में दहशत का माहौल है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर के सी-ब्लॉक इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुधीर उर्फ बंटी और 30 वर्षीय राधे प्रजापति के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल हत्या का मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 3(5) तथा शस्त्र अधिनियम की धाराओं में दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें गिरोहवार प्रतिद्वंद्विता या व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका भी शामिल है।




