
देहरादून के बाद अब डोईवाला वकील हड़ताल पर चले गए हैं। डोईवाला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने देहरादून बार एसोसिएशन की ओर से चैंबर निर्माण को लेकर की जा रही हड़ताल में अपना समर्थन दिया है।
दो दिन की हड़ताल पर डोईवाला के वकील
डोईवाला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने देहरादून बार एसोसिएशन की ओर से चैंबर निर्माण को लेकर की जा रही हड़ताल में अपना समर्थन दिया है । अधिवक्ताओं ने आज पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए देहरादून बार एसोसिएशन को अपना समर्थन देते हुए दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को डोईवाला में धरना प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने देहरादून के अधिवक्ताओं की मांगों का पूर जोर समर्थन किया अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और चैंबर निर्माण को लेकर राज्य सरकार से सहूलियत देने की मांग की है।
जल्द से जल्द चैंबरों का किया जाए निर्माण
पछवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि अधिवक्ताओं के हित में निर्णय लें। जो चैंबर अधिवक्ताओं को दिए जा रहे हैं वो अधिवक्ताओं के लिए ना काफी हैं। ये लड़ाई अधिवक्ताओं के हितों की है देहरादून में अधिवक्ताओं द्वारा पिछले 25 दिनों से जो धरना दिया जा रहा है वो अधिवक्ताओं के हितों में है । सरकार को जल्द से जल्द अधिवक्ताओं को पर्याप्त भूमि आवंटित कर चैंबर निर्माण कराने चाहिए ।


