दिल्ली: लाल किला परिसर से चोरी हुआ 1 करोड़ का कलश बरामद, आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार l

दिल्ली: लाल किला परिसर से चोरी हुआ 1 करोड़ का कलश बरामद, हापुड़ निवासी आरोपी भूषण वर्मा गिरफ्तारlदिल्ली: लाल किला के सामने स्थित 15 अगस्त पार्क में जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से चोरी हुआ 1 करोड़ से अधिक कीमत का कलश आखिरकार बरामद हो गया। पुलिस ने आरोपी भूषण वर्मा, निवासी हापुड़, को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जैन समाज का विशेष अनुष्ठान 28 अगस्त से 9 सितंबर तक चल रहा था। इसी दौरान सिविल लाइंस के कारोबारी सुधीर जैन रोजाना सोना, हीरे और कीमती रत्नों से जड़ा कलश पूजा के लिए लाते और मंच पर रखते थे। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसी दौरान भीड़ और व्यस्तता का फायदा उठाकर आरोपी ने कलश चोरी कर लिया।

पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी लगातार कार्यक्रम में शामिल हो रहा था और मौके की तलाश कर रहा था। वारदात के बाद आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की गईं, जिनमें स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमें भी शामिल थीं। आखिरकार आरोपी को हापुड़ से दबोच लिया गया और उसके पास से कलश भी बरामद कर लिया गया।

जैन समाज के लिए यह कलश केवल कीमती धरोहर ही नहीं, बल्कि धार्मिक महत्व की अमूल्य निशानी है। चोरी की खबर से समाज में भारी आक्रोश था, हालांकि अब राहत है कि कलश सुरक्षित वापस मिल गया है।

 लाल किला के सामने स्थित 15 अगस्त पार्क में जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से चोरी हुआ एक करोड़ से अधिक कीमत का कलश आखिरकार बरामद हो गया। पुलिस ने आरोपी भूषण वर्मा, निवासी हापुड़, को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जैन समाज का विशेष अनुष्ठान 28 अगस्त से 9 सितंबर तक चल रहा था। इसी दौरान सिविल लाइंस के कारोबारी सुधीर जैन रोजाना सोना, हीरे और कीमती रत्नों से जड़ा कलश पूजा के लिए लाते और मंच पर रखते थे। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसी दौरान भीड़ और व्यस्तता का फायदा उठाकर आरोपी ने कलश चोरी कर लिया।

पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी लगातार कार्यक्रम में शामिल हो रहा था और मौके की तलाश कर रहा था। वारदात के बाद आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की गईं, जिनमें स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमें भी शामिल थीं। आखिरकार आरोपी को हापुड़ से दबोच लिया गया और उसके पास से कलश भी बरामद कर लिया गया।

जैन समाज के लिए यह कलश केवल कीमती धरोहर ही नहीं, बल्कि धार्मिक महत्व की अमूल्य निशानी है। चोरी की खबर से समाज में भारी आक्रोश था, हालांकि अब राहत है कि कलश सुरक्षित वापस मिल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here