देहरादून: लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी क्षेत्र के छबील बाग में सोमवार देर रात बच्चों के मामूली झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव की नौबत आ गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। खबर लिखे जाने तक पुलिसबल घटनास्थल पर तैनात रहा और हालात पर नजर बनाए हुए था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, झगड़ा शुरूआत में बच्चों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ था। लेकिन कुछ ही देर में बड़े लोग भी इसमें कूद पड़े, जिससे मामला और बढ़ गया।
विवाद ने उग्र रूप लिया और कुछ लोगों ने एक घर पर पथराव शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने किसी तरह घरों में छिपकर अपनी जान बचाई।
पथराव की चपेट में आए घर के दरवाजे, खिड़कियों के कांच टूट गए और कुछ अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, और सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति को रोका जा सके