नई दिल्ली / पहलगाम : कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर कड़ा रुख अपनाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं पर जल्द और जोरदार प्रहार किया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा,
“मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि भारत सरकार वह हर कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा। हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, बल्कि उन तक भी पहुंचेंगे, जो पर्दे के पीछे बैठकर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रचते हैं।”
पाकिस्तान को साफ संदेश
रक्षा मंत्री का यह बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को आतंकवाद से डराया नहीं जा सकता।
“भारत एक प्राचीन सभ्यता है, जिसे आतंक की इन हरकतों से झुकाया नहीं जा सकता। जल्द ही जिम्मेदार लोगों को जोरदार तरीके से जवाब मिलता नजर आएगा।”
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियां और सुरक्षाबल सक्रिय हो गए हैं। संभावित ठिकानों की पहचान की जा रही है और जल्द कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क पर सीधा प्रहार हो सकता है।
#पहलगाम_हमला #राजनाथ_सिंह #आतंकवाद_के_खिलाफ_भारत #पाकिस्तान_को_चेतावनी #IndianDefence #TerrorAttack #KashmirTourism