देहरादून – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान माहरा ने कहा कि UCC तभी सफलतापूर्वक लागू हो सकता है जब पूरे देश के लोग इसमें भाग लें। उन्होंने UCC की धारा 378 से 389 का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें सहवासी संबंधों को मंजूरी दी गई है, जो हमारी संस्कृति के खिलाफ है। माहरा ने यह भी स्पष्ट किया कि हमारी संस्कृति बिना शादी के सहवासी संबंधों की अनुमति नहीं देती है।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि UCC के तहत बहुविवाह (पोलीगेमी) को लेकर छूट देने की योजना बनाई जा रही है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। माहरा ने सवाल उठाया कि यदि प्रदेश के मूल निवासियों की बात की जाती है, तो क्या एक साल तक उत्तराखंड में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों को स्थाई निवासी माना जाना उचित है?
माहरा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा 20 फरवरी को राज्य स्तर पर एक बड़ा विधानसभा कूच आयोजित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ मजबूती से विरोध दर्ज कराएगी।
#UCC #SamanNagrikSamhita #KarunMahra #CongressParty #Polygamy #LiveInRelationship #Uttarakhand #CulturalConcerns #Protest #AssemblyKooch