देहरादून — उत्तराखंड कांग्रेस की उच्च स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया और बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं को संबोधित किया।
करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में कुमारी शैलजा ने देश में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि “आज भारत के लोकतंत्र और संविधान के सामने गंभीर चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को दबाने का काम कर रही है।”
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी, जो देश की सबसे पुरानी और समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं वाली पार्टी रही है, की जिम्मेदारी बनती है कि वह संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आए। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में ‘संविधान बचाओ रैली’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ये रैलियां प्रदेश, जिला, विधानसभा और बूथ स्तर तक चलेंगी।
30 अप्रैल को देहरादून में होगी विशाल रैली
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने जानकारी दी कि आगामी 30 अप्रैल को देहरादून में एक विशाल “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया जाएगा। यह रैली राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है और इसमें प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
करण माहरा ने बताया कि बैठक में जिला स्तर पर होने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम और जिला प्रभारियों की नियुक्ति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी किन राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मुद्दों को आगामी समय में उठाएगी।