सीएम धामी का संकल्प हुआ पूरा, सिलक्यारा में बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न….

उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में बने बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह मंदिर उसी स्थल के समीप बनाया गया है, जहां सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था। उस समय सीएम धामी ने बाबा बौखनाग मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जो अब पूर्ण हो चुका है।

बाबा बौखनाग की कृपा और धामी के संकल्प से बचीं 41 जानें

12 नवंबर 2023 को हुए भूस्खलन के कारण सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिक फंस गए थे। यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे देश की नजरों में रहा, जिसमें 17 दिनों की कठिन मेहनत के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
रेस्क्यू के दौरान सीएम धामी ने बाबा बौखनाग से संकल्प लिया था, कि ऑपरेशन सफल होते ही मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। आज वही संकल्प प्राण प्रतिष्ठा के रूप में साकार हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,

“बाबा बौखनाग उत्तराखंड की आस्था के प्रतीक हैं। यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए श्रद्धा, संकल्प और सुरक्षा का केंद्र बनेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि बाबा की कृपा से ही रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और सभी श्रमिक सुरक्षित घर लौटे।

May be an image of 13 people and temple

सिलक्यारा सुरंग हादसा – एक नजर में:

  • दिनांक: 12 नवंबर 2023
  • कारण: सुरंग में भूस्खलन
  • प्रभावित: 41 श्रमिक फंसे
  • रेस्क्यू अवधि: 17 दिन
  • नेतृत्व: पीएम नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन, सीएम धामी की निगरानी
  • अंत: सभी श्रमिक सुरक्षित निकाले गए

May be an image of 9 people and text

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here