लापरवाह अफसरों पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन: अधीक्षण अभियंता निलंबित, विकास कार्यों में देरी पर सख्ती….

SUPERINTENDING ENGINEER SUSPENDEDनैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को थराली और नैनीताल में अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि जनता के कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। थराली में कड़ी चेतावनी के बाद देर शाम नैनीताल में उन्होंने जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता शिवम द्विवेदी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के छह जिलों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। काशीपुर में जल जीवन मिशन के कार्य में देरी पर जब डीएम ने अधीक्षण अभियंता की अनदेखी की बात रखी, तो सीएम ने तुरंत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को निलंबन का निर्देश दे दिया।

बैठक में सीएम ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचनी चाहिएं। अधिकारियों को चेताया गया कि कार्यों में देरी या गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर कार्रवाई तय है।

मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध परियोजना, सूखाताल पुनर्जीवन, कैंची धाम सौंदर्यीकरण, और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज जैसे अहम प्रोजेक्ट्स की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में सरकार के सीधे हस्तक्षेप की बात दोहराते हुए कहा कि अब दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here