उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश की जनता को राहत देने के इरादे से एक नई योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य के अधिकारियों को शिकायतों और सुझावों के लिए नए केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। इन केन्द्रों की ख़ास बात यह होगी की यहाँ पर शिकायत करने और सुझाव देने दोनों की सुविधा होगी.
सबसे प्रमुख बात यह है कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र में आने वाली शिकायतों पर मात्र दो घंटे में कार्रवाई की जाएगी।