मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेसहारा और बेघर लोगों को वितरित किए कंबल, सर्दी से बचाव के लिए दिए दिशा-निर्देश।

0
14

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देर शाम आई.एस.बी.टी, देहरादून में बेसहारा और बेघर लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कदम सर्दी से बचाव के लिए उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने वहां रह रहे श्रमिकों का हालचाल जाना और व्यवस्था का जायजा लिया।

आई.एस.बी.टी में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाने और गर्म कपड़े वितरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि यात्रियों को भी ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था दी जाए।

मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश

  • रैन बसेरे में बिस्तर की पर्याप्त व्यवस्था।
  • सर्दी से बचाव के लिए बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और बीमार लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रैन बसेरे में शिफ्ट करना।
  • रैन बसेरे में भोजन और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखना।
  • शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति सर्दी की चपेट में ना आए। उन्होंने अधिकारियों को कंबल और गर्म कपड़े वितरण की प्रक्रिया तय समय में पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि शीतकाल में बेसहारा लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। जन सेवा के भाव से हम हर जरूरतमंद की मदद करेंगे।”

#Uttarakhand #CMPushkarSinghDhami #WinterRelief #BlanketDistribution #RainsBasera #ColdWave #DehradunNews #UttarakhandNews #HomelessSupport #SocialWelfare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here