
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग (PWD) और उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग और टाइमलाइन पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हों और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।



