उत्तराखंड में भी एक्टिव था छांगुर गैंग, अब्दुल रहमान गिरफ्तार

देहरादून: यूपी एटीएस द्वारा बलरामपुर से गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के अवैध धर्मांतरण रैकेट का नेटवर्क अब उत्तराखंड तक फैल चुका है। देहरादून पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में शंकरपुर से उसके सहयोगी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले हिंदू था और अब इस्लाम कबूल कर चुका है। वह सोशल मीडिया के जरिए धर्मांतरण की गतिविधियों में सक्रिय था।

देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र की एक छात्रा को एक इंस्टाग्राम ग्रुप के ज़रिए धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश किया जा रहा था। कारोबारी पिता की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी दिल्ली, यूपी और गोवा से हैं।

इस ग्रुप के जरिए हिंदू लड़कियों को टारगेट कर उन्हें पैसों और अन्य प्रलोभनों से धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस को ग्रुप से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और दस्तावेज़ मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।

छांगुर पर 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग से रैकेट चलाने, आलीशान संपत्ति और लग्जरी गाड़ियों में निवेश करने का आरोप है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है, जिसमें 60 करोड़ से अधिक की संदिग्ध फंडिंग का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़े…उत्तराखंड में ड्रग रैकेट पकड़ा, पोल्ट्री फार्म में बन रही करोड़ों की MDMA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here