देहरादून – आढ़त बाजार की शिफ्टिंग के लिए 126 करोड़ रु मंजूर।
MDDA की बोर्ड बैठक में बजट को मिली मंजूरी।
एमडीडीए की 109वीं बोर्ड बैठक गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई।
योजना के दायरे में आने वाले व्यापारियों को इस बजट से नगद मुआवजा दिया जाएगा।
देहरादून के पुरानी तहसील परिसर, ऋषिकेश में प्रस्तावित पार्किंग के लिए भी संशोधित बजट को मिली हरी झंडी।