ब्रेकिंग : देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस….

0
10

देहरादून : राजधानी देहरादून में आज सुबह-सुबह एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। चंद्रबनी के पास स्थित यमुनोत्री एनक्लेव में एक युवक की जूतों के फीतों से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक बिहारीगढ़ का रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई है, और अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को हत्या स्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोग इस कृत्य को लेकर हैरान हैं। पुलिस टीम अब मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here