Border Gavaskar Trophy : Australia क्रिकेट टीम के लिए मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी तक मिचेल मार्श की चोट से टीम उबर भी नहीं पाई थी कि अब एक और बुरी खबर सामने आई है। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और इस वजह से वह एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड का चोटिल होना Australia के लिए बड़ा झटका है, खासकर तब जब पहले टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क प्रभावी नहीं दिख रहे थे और हेजलवुड ने दमदार गेंदबाजी करते हुए भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की थी।
सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को मौका
जोश हेजलवुड की चोट को देखते हुए, Australia ने उनके कवर के तौर पर सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया है। सीन एबॉट ने अब तक Australia के लिए 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, हालांकि इनमें टेस्ट मुकाबले शामिल नहीं हैं। वहीं, ब्रेंडन डॉगेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मौका नहीं मिला है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 40 मैचों में 142 विकेट हैं, जो उनकी क्षमता को दर्शाता है।
हेजलवुड टीम के साथ बने रहेंगे
चोटिल होने के बावजूद, जोश हेजलवुड Australia Team के साथ बने रहेंगे। वह अगले मैचों की तैयारी करेंगे और अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और कुल पांच विकेट चटकाए थे, जिनमें पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट शामिल था।
जोश हेजलवुड का टेस्ट करियर
जोश हेजलवुड ने अब तक Australia के लिए 71 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 134 पारियों में 24.58 की औसत से 278 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 बार पांच विकेट और 11 बार चार विकेट लेने का कारनामा भी है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 67 रन खर्च कर छह विकेट लेने का है।
#JoshHazlewood #AustraliaCricket #TestCricket #CricketNews #AustraliaVsIndia #Injuries #MitchellMarsh #BrendanDoggett #SeanAbbott #AdelaideTest #HazlewoodInjury #CricketUpdates #CricketFans