BMW हादसा: डिप्टी सेक्रेटरी की मौत, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी l

Delhi BMW accident : दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी और कार चला रही महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत कौर कार चला रही थी। हादसे में घायल होने के बावजूद उसने अपने पति के साथ मिलकर नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को 22 किलोमीटर दूर न्यू लाइफ अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वहां नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया।

जांच में सामने आया कि BMW पहले सेंट्रल वर्ज से टकराई और अनियंत्रित होकर बाइक से जा भिड़ी। इसके बाद बाइक एक बस से टकरा गई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार और बाइक जब्त कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here