27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी, सरकार गठन की तैयारी शुरू , जल्द होगा सीएम के नाम का ऐलान….

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 48 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को केवल 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा। भाजपा के इस ऐतिहासिक जीत के बाद, सरकार गठन की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं।

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक

दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्री पद के संभावित नामों पर गहन चर्चा हुई। इसके साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर भी रणनीति बनाई गई।

Delhi Assembly Election Result 2025 Meeting continues Amit Shah residence regarding formation of government | जल्द होगा दिल्ली के CM के नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर बैठक जारी, जेपी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे विधायकों से मुलाकात

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम को सभी जीते हुए विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह विधायकों को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। चुनावी नतीजे आने के बाद, शनिवार शाम को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ शपथग्रहण और सरकार गठन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई थी।

मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान पीएम मोदी के लौटने के बाद

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है। पीएम मोदी 14 फरवरी को रात में वापस दिल्ली लौटेंगे, और इसके बाद ही दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की तिथि तय की जाएगी। यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा, जिसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

आतिशी ने सौंपा इस्तीफा

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों के मुताबिक, आतिशी ने राज निवास में उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि, पार्टी के हारने के बावजूद आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रही हैं, जो उनके लिए एक व्यक्तिगत जीत मानी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here