भाजपा ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का किया गठन, निकाय चुनाव प्रचार को मिलेगी गति…

देहरादून – प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों के प्रचार को तेज़ी देने के लिए भाजपा ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के संयोजन में इस समिति का गठन किया गया है, जो सभी निकायों की संचालन समितियों से समन्वय बनाएगी। समिति में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी और राजेंद्र बिष्ट सह-संयोजक के तौर पर शामिल हैं।

समिति की पहली बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी और कार्यों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना है। साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चेहरा बहुत लोकप्रिय है और उन्हें जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है।

बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने किया। इस समिति में विभिन्न विभागों के प्रमुख और सह प्रमुखों की नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें प्रचार, मीडिया, सोशल मीडिया, चुनाव प्रचार सामग्री, और अन्य कार्यों के प्रमुखों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा, पार्टी के सभी पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होंगे। सभी सांसद, विधायक, और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।

#BJP #NikayElection #MahendraBhatt #AdityaKothari #PuskarSinghDhami #ElectionCommittee #PoliticalStrategy #ElectionCampaign #SocialMediaCampaign #ElectionPromotions #BJPLeaders

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here