विज़न 2020 न्यूज: जैसे कभी झुमका गिरने को लेकर बरेली चर्चा में आया… वैसे रविवार को चप्पल गिरने के लिए चमोली का थराली विधानसभा क्षेत्र भी खूब सुर्खियों में रहा…अब बरेली में झुमका तो बाजार में गिरा पर थराली में चप्पल गिरी कांग्रेस के बागी विधायक बीजेपी नेता हरक सिंह रावत और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के काफिले पर…बरेली का झुमका तो कानों से गिरा लेकिन थराली का चप्पल कहा से गिरा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया। दरअसल रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित रैली के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के साथ पूर्व विधायक हरक सिंह रावत दोपहर थराली पहुंचे। जब उनका काफिला थराली मुख्य बाजार से गुजर रहा था, तभी बाजार में किनारे खड़ी भीड़ में किसी ने काफिले की तरफ चप्पल उछाल दी। इसको लेकर भाजपा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, तो हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों नेताओं को सभा स्थल तक पहुंचाया। कुछ लोगों की भाजपा कार्यकर्ताओं से नोक-झोंक हुई, जैसे तैसे उस वक्त तो मामला निबटा गया, लेकिन उसके बाद भाजयुमो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थाने पहुंचकर चप्पल फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस और बड़े नेताओं के समझाने पर कार्यकर्ता शांत हुए। बहरहाल चप्पल फेंकने वाले पर तो किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाई लेकिन चप्पल फेंकने को लेकर थराली विधानसभा चर्चा में जरुर आ गया।