हरिद्वार में तीन दिवसीय दो कार्यक्रमों में बड़े-बड़े वीआईपी प्रतिभा करेंगे, डीजीपी ने किया निरीक्षण।

हरिद्वार – 23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में वीवीआईपी का जमावड़ा रहेगा। यहां दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। जिसमें देश के उपराष्ट्रपति समेत राजनीतिक क्षेत्र के कई दिग्गज शिरकत करेंगे।

23 दिसंबर को गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के वेद विज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत करने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे। उसके बाद 24 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होंगे। 25 और 26 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत भाजपा संगठन के कई दिग्गज नेताओं का दौरा भी इन कार्यक्रमों में प्रस्तावित है। हरिद्वार में वीवीआईपी के दौरों को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। डीजीपी अभिनव कुमार ने आज हरिद्वार पहुंचकर दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीआईपीओ के आने को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन उपराष्ट्रपति पहुचेगे, अगले दो दिनों तक कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के राज्यपाल उपराज्यपाल सहित कई मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेल कंट्रोल भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की गई, साथ ही हरिहर आश्रम कनखल में भी तीन दिवसीय बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें संघ संचालक मोहन भागवत सहित कई बड़े वीआईपी पहुंचेंगे। मेरे द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा साथ ही स्थानीय निवासियों को वीआईपी के आने से परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here