नई दिल्ली – एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले प्राइवेट और वाणिज्यिक कार चालकों के लिए राहत की खबर है। अब एयरपोर्ट परिसर में 13 मिनट तक की पार्किंग निशुल्क होगी। पहले यह समय 11 मिनट निर्धारित था, जिसे अब 2 मिनट बढ़ा दिया गया है।
यह फैसला टैक्सी चालकों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया है। कई दिनों से बाहरी टैक्सी चालक टोल बैरियर पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें उनकी प्रमुख मांग थी कि निशुल्क पार्किंग समय बढ़ाया जाए। आखिरकार, एयरपोर्ट प्रशासन ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए पार्किंग फ्री टाइम को बढ़ाने का निर्णय लिया।
क्या होगा नया नियम?
- 13 मिनट तक एयरपोर्ट पर पार्किंग पूरी तरह मुफ्त रहेगी।
- यदि कोई वाहन 13 मिनट से अधिक समय रुकता है, तो उसे नियमित शुल्क देना होगा।
- यह नियम प्राइवेट गाड़ियों और कमर्शियल टैक्सियों, दोनों पर लागू होगा।
- इसका उद्देश्य यातायात को सुव्यवस्थित करना और टैक्सी चालकों की समस्या का समाधान करना है।