देहरादून – उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” बनाने के मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में देहरादून पुलिस द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। बीते रोज चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 15.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में खैरी गेट, निगम रोड, सेलाकुई में किराये पर रह रहा है। वह ई-रिक्शा चालक है और स्वयं भी नशे का आदी है। अपने नशे की लत और खर्चों की पूर्ति के लिए वह अलग-अलग स्थानों से स्मैक खरीदकर लाता था और उसे सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: प्रियांशु पाल
- पिता का नाम: नंदराम
- स्थायी पता: लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
- वर्तमान पता: निगम रोड, खैरी गेट, सेलाकुई
- उम्र: 25 वर्ष
बरामदगी:
- 15.33 ग्राम अवैध स्मैक
- अनुमानित बाजार मूल्य: ₹5,00,000
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के लक्ष्य को लेकर पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।