नाराजगी तो नहीं गैरहाजिरी का कारण?

0
707

koshyariविज़न 2020 न्यूज: बीजेपी के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ लगातार दो अहम बैठकों में नदारद रहने से पार्टी में खींचतान की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति के लिए सोमवार को हुई प्रदेश कोर ग्रुप में भी कोश्यारी शामिल नहीं हुए। इसके पहले सभी राज्यों के कोर ग्रुप की पिछले मंगलवार को हुई बैठक में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। कोश्यारी दिल्ली आने के बजाए अल्मोड़ा व द्वारहाट में पार्टी की पर्दाफाश रैलियों में व्यस्त रहे। सूत्रों के अनुसार कोश्यारी केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में अजय टम्टा को मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं। खैर, कोश्यारी की गैरहाजिरी का भले ही कारण जो भी हो, लेकिन पार्टी नेता कोश्यारी की नाराजगी से असहज जरुर हैं, हालांकि पार्टी ने नाराजगी से इंकार किया है। पार्टी का कहना है कि कोश्यारी पार्टी के तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के कारण ही बैठक में नहीं आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here