उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में 15 मार्च, मंगलवार को सामने आए 15 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस जांच के बाद जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि खुद मृतक के पिता ने की थी।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का पूरा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी है, जिसमें देवदत्त गंगवार ने अपने बेटे अंकित की गला घोंटकर हत्या कर दी।
📍क्या था मामला?
15 मार्च को पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल के पास एक खाली मैदान में एक 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई थी। शव पर चोट के निशान और गला दबाने के संकेत मिले थे, जिससे पुलिस ने हत्या का शक जताया।
🔍जांच ऐसे पहुंची कातिल तक
मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमें जांच में जुट गईं। इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, और अन्य सबूतों को भी गहराई से परखा गया। जांच की दिशा तब बदली जब संदेह की सुई अंकित के पिता देवदत्त गंगवार पर आकर टिक गई।
😢क्यों की पिता ने बेटे की हत्या?
पूछताछ में पहले तो देवदत्त गंगवार पुलिस को गुमराह करता रहा। उसने बताया कि वह अंकित को स्कूल छोड़कर ड्यूटी पर चला गया था। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो देवदत्त ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
उसने बताया कि अंकित अक्सर घर से पैसे चुराता था, और इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर देवदत्त ने बेटे की हत्या करने की योजना बनाई। उसने स्कूल छोड़ने के बहाने बेटे को सिडकुल क्षेत्र में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी।
👮 पुलिस का बयान
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि देवदत्त गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।