अमरनाथ मार्ग बंद, भूस्खलन में श्रद्धालु की मौत

देहरादून: अमरनाथ यात्रा के दौरान खराब मौसम के चलते गुरुवार को जम्मू के यात्री निवास से किसी भी जत्थे को रवाना नहीं किया गया। प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर यात्रा को स्थगित कर दिया है। अब श्रद्धालु मौसम अनुकूल होने पर ही आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगे। इससे पहले 15 जत्थों को प्रशासन की निगरानी में सफलता पूर्वक रवाना किया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार, मौसम की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है और मार्गों के अवरुद्ध होने की आशंका को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। यदि शुक्रवार को मौसम साफ रहता है, तो यात्रा दोबारा शुरू की जा सकती है। बालटाल मार्ग से भी गुरुवार को यात्रा स्थगित रखी गई है।

बालटाल मार्ग पर हादसा, एक महिला श्रद्धालु की मौत

बुधवार शाम को अमरनाथ यात्रा मार्ग पर एक दुखद घटना घटी। बालटाल रूट पर रेलपथरी के पास ज़ेड मोड़ पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिसमें राजस्थान की रहने वाली 55 वर्षीय महिला श्रद्धालु सोना बाई की मौत हो गई। हादसे में करीब नौ श्रद्धालु घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। राहत और बचाव दल उसकी तलाश में जुटा हुआ है।

घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए बालटाल बेस कैंप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों के अनुसार, बारिश के दौरान भी श्रद्धालु यात्रा में जुटे हुए थे, लेकिन रेलपथरी क्षेत्र में अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानें गिर पड़ीं, जिससे कई यात्री इसकी चपेट में आ गए।

प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के आधार पर आगे की यात्रा को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here