खाता हो सकता है बंद अगर आई अनजान रकम! रुड़की में दो मामले ने बढ़ाई चिंता।

हरिद्वार/रुड़की – अगर आपके बैंक खाते में कोई अनजान व्यक्ति रकम डाल रहा है, तो आपका खाता बंद भी हो सकता है। हाल ही में रुड़की में ऐसे दो मामले सामने आए हैं, जिनमें पुलिस को शिकायत दी गई है और जांच जारी है।

साइबर ठग अब लोगों को फंसाने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। इनमें से एक तरीका है कि वे पहले किसी के खाते में रकम डालते हैं और फिर बाद में कहते हैं कि यह गलती से डाली गई थी या परिचित बनकर उस रकम को किसी दूसरे खाते में वापस करने के लिए कहते हैं।

इस प्रक्रिया के कारण कई लोगों के खातों से रकम गायब हो रही है। लगातार ऐसी शिकायतें बैंकों और पुलिस के पास आ रही हैं। शक के आधार पर बैंकों ने ऐसे खातों को बंद करना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें आशंका है कि इन खातों का कहीं न कहीं साइबर ठगों से कनेक्शन हो सकता है।

#CyberFraud #BankAccount #Closure #Unknown #Deposits #Roorkee #PoliceInvestigation #OnlineScams #Bank #Complaints #FinancialSecurity #ScamTactics #MoneyTransfer #Scams

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here