Aadhar Card Update: बच्चों का आधार कार्ड दो बार अपडेट करना जरूरी है. UIDAI ने साफ किया है कि हर बच्चे के लिए 5 साल और 15 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट करना अनिवार्य है.नई दिल्ली: अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड अभी तक अपडेट नहीं हुआ है तो अब देरी न करें। UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत बच्चों के आधार कार्ड में 5 साल और 15 साल की उम्र पूरी होने पर बायोमैट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
UIDAI ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द लंबित अपडेट पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों में लगेंगे कैंप
UIDAI प्रमुख भवेश कुमार ने कहा है कि बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट आसान बनाने के लिए राज्यों को स्कूलों में विशेष कैंप लगाने होंगे। इसके लिए UIDAI ने शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी की है। अब UDISE+ ऐप के जरिए स्कूलों को पता चल सकेगा कि किन छात्रों का बायोमैट्रिक अपडेट पेंडिंग है।
क्यों है जरूरी
UIDAI के अनुसार समय पर बायोमैट्रिक अपडेट करना इसलिए ज़रूरी है ताकि आधार कार्ड का डेटा सटीक और भरोसेमंद बना रहे।
देशभर में लगभग 17 करोड़ आधार नंबर ऐसे हैं जिनमें यह अपडेट लंबित है। अगर अपडेट समय पर नहीं हुआ तो बच्चों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत हो सकती है। इतना ही नहीं, NEET, JEE और CUET जैसी परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन के दौरान भी परेशानी हो सकती है।
होगा बड़ा फायदा
नई व्यवस्था से स्कूलों को सीधे पता चल जाएगा कि किन छात्रों का बायोमैट्रिक अपडेट नहीं हुआ है। इससे न केवल समय बचेगा बल्कि माता-पिता और बच्चों को लाइन लगाने या इधर-उधर भागने की दिक्कत से भी राहत मिलेगी।
UIDAI का कहना है कि अब समय पर बायोमैट्रिक अपडेट कराने से छात्र और अभिभावक आखिरी वक्त की भागदौड़ और तनाव से बच सकेंगे।