देहरादून में शख्स ने बैंक को ही लगा दिया चूना, नकली सोना गिरवी रख लिया लाखों का लोन

Fraud

देहरादून से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्सने बैंक को ही चूना लगा दिया। आरोपी ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लाखों रूपए का लोन लिया और फिर किश्त ही जमा नहीं की। ना ही बैंक से बातचीत की जिसके बाद शक होने पर बैंक ने जांच की तो सौना नकली निकला।

देहरादून में शख्स ने बैंक को ही लगा दिया चूना

देहरादून में एक शख्स ने नकली सोना गिरवी रख कर लाखों का लोन ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के एक नामी बैंक की शाखा प्रबंधक द्वारा थाना राजपुर रोड में शिकायत दर्ज करवाई गई कि 16 अक्टूबर 2024 को राजन निवासी उत्तम नगर,  देहरादून बैंक की शाखा में आया।

उसने जमीन खरीदने में आर्थिक परेशानी का हवाला देकर गोल्ड लोन लिया। जिसमें आरोपी द्वारा सोने का एक ब्रेसलेट और एक चेन बैंक में जमा की गई। बैंक की और से मूल्यांकनकर्ता सुधीर के द्वारा गुणवत्ता और मूल्यांकन जांच कर की रिपोर्ट मांगी गई। जिसके आधार पर साढ़े तीन लाख रुपए की धनराशि लोन के रूप में आरोपी राजन के बचत खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

नकली सोना गिरवी रख लिया लाखों का लोन

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। जिसने उसी दिन पूरी धनराशि किसी दूसरे बैंक की दिल्ली स्थित शाखा में ट्रांसफर कर दी। आरोपी दूसरी बार 16 दिसंबर 2024 को बैंक की शाखा में आया और दोबारा नकली सोना गिरवी रख कर लोन की धनराशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी।

इस तरह से आरोपी द्वारा तीन अन्य किश्तों में नकली सोना जमा कर बैंक से कुल 36 लाख 16 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया गया। छः महीने बाद जब लोन की मियाद पूरी हो गई तो बैंक कर्मचारिओं द्वारा आरोपी राजन से सम्पर्क किया गया। जिस पर उसने बैंक को लोन की राशि वापस चुकाने का आश्वासन दिया।

 पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोपी जब बार-बार लोन चुकाने को लेकर टालमटोल करने लगा तो बैंक कर्मचारियों को संदेह हुआ। बाद में जब गहनों की जांच करवाई गई तो गहने नकली पाए गए। इसके बाद बैंक ने आरोपी राजन समेत उसके पांच साथियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर आरोपी मास्टरमाइंड राजन सोरेन और उसके पांच साथियों सौरभ, योगेश त्यागी, जय शर्मा और सुनील थापा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here