जानिए मेष राशि से लेकर मीन तक के राशि के जातकों का दिन कैसा बीतेगा! पढ़िए और शेयर कीजिए

मेष: आमदनी बढाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। किसी रोमांचक यात्रा पर जाने के लिए दोस्तों में उत्साह की कमी महसूस करेंगे, जिससे सारा भार आप पर आ सकता है। शैक्षणिक मोर्चे पर आपको अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करने की जरुरत हो सकती है।

वृष: लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत आपके करियर का ग्राफ उपर जाने की संभावना है। शैक्षणिक मोर्चे पर किसी की मदद करने के कारण आपकी सराहना हो सकती है। अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक शाम बिता सकते हैं। छुट्टी मनाने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं।

मिथुन: किसी प्रॉपर्टी से मोटा मुनाफा मिलने के संकेत हैं ,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।किसी समाजिक मामले में दिलचस्पी लेने के कारण आपकी सराहना संभव है ।पुरानी काया में वापस आने के लिए आप जी तोङ प्रयास कर सकते हैं ।

कर्क: पेशेवर मोर्चे पर आप संस्था के साथ सामंजस्य बिठाने में सक्षम हो सकते हैं ।जो लोग किसी परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी में लगे थे ,वो स्वयं भी अपने शानदार परिणाम से दंग रह सकते हैं ।आज किसी रोमांचक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

सिंह: पुरानी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है ,इससे कोई प्रभावित होने वाला नहीं है ।किसी परियोजना को सफल करने के लिए पूर्ण समर्पण की जरुरत हो सकती है ।किसी उपकरण या वाहन के मरम्मत में आपका काफी समय बर्वाद होने की संभावना है ।

कन्या : प्रेमी का सहारा आपको अच्छे समय की उम्मीद दिखा सकता है । पेशेवर मामले को आपको स्वयं ही निपटाने पङ सकते हैं । काम में डूबे हुए लोगों को अवकाश की राहत मिलने की संभावना है।बचत की आदत आपको बूरे समय में सुरक्षित रख सकती है ।

तुला : जीवनसाथी के साथ अनबन आपका दिन बिगाङ सकता है ।खरीददारी को लेकर असमंजस में रहने के कारण अतत: उसे मंहगे दाम पर लेना पङ सकता है ।जिन लोगों पर अत्यधिक मेहनत करने का दारोमदार है उनकी तबियत बिगङ सकती है।

वृश्चिक : किसी पैतृक मकान को बिल्डर फ्लैट में परिवर्तित कर सकते हैं ।प्रेम प्रसंग आपका ध्यान पढाई से भटका सकता है । पेशेवर मोर्चे पर अपनी योजना को लागू करने के लिए आपको और अधिक प्रयास करने की जरुरत हो सकती है।

धनु : गृहणियां घर को सजाने में व्यस्त रह कर खुशी महसूस करेंगी ।आप एक छोटा सा अवकाश लेकर कहीं घुमने जा सकते हैं। अच्छी आमदनी रहने के कारण आप बेहतर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित होंगे । जिस तरह आपका प्रेमी आप पर प्रेम बरसा रहा है आप खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर सकते हैं ।

मकर : खरीददारी करते वक्त आपको अपने बजट का ध्यान रखते हुए आगे बढना चाहिए ।काम में ज्यादा व्यस्तता का असर आपके निजी जीवन पर पङ रहा है ,लेकिन ये अधिक दिन तक बने रहने की संभावना नहीं है।

कुंभ : आपकी कमाई अच्छी रहेगी, लेकिन अब भी आप खुशी की तलाश में खोये रह सकते हैं ।स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही चिंता अब समाप्त होने की संभावना है ।पेशेवर मोर्चे पर आपको परखा जा सकता है ,इसलिए प्रतियोगिता के लिए तैयार रहें ।आप स्वयं में खोये रहने के कारण अपनों को नजरअंदाज कर सकते हैं ।

मीन : आपका बच्चा या भाई -बहन शैक्षणिक मोर्चे पर कोई बङी उपलब्धि हासिल कर सकता है । पेशेवर मोर्चे पर की बङी जिम्मेदारी लेने से पहले अच्छी तरह विचार कर लेना हितकर होगा ।आपमें से कुछ लोगों के प्यार में पङने की संभावना है ।यात्रा के समय शार्टकट लेने से बचें, अन्यथा समस्या हो सकती है ।फिटनेस को लेकर आपकी सजगता नजर आ सकती है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here