विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है. बता दे कि फिल्म ने दो दिन में करीब 8 करोड़ का ही बिजनेस किया है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है, लेकिन फिल्म की शुरुआत धीमी गति से हुई है। जहां रिलीज के दिन फिल्म ने 3. 76 करोड़ कमाए तो वहीं वीकेंड पर फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी। ऐसे में शनिवार को फिल्म सिर्फ 4.19 करोड़ रूपये की ही कमाई कर पाई।
दो दिन की कुल कमाई -7.95 करोड़ रुपये: हालांकि, अभी पर्दे पर कोई बड़ी फिल्म नहीं है, जो हेट स्टोरी 4 को टक्कर दे सके। ऐसे में भी फिल्म से उम्मीद जताई जा रही थी कि दर्शकों को खींचने में कामयाब हो पाएगी। फिल्म में उर्वशी की मेहनत साफ देखी जा सकती है। लव, सेक्स और नफरत से भरपूर है उर्वशी की ये फिल्म। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर का एक्सट्रा डोज फिल्म में रोमांच बनाए रखता है। फिल्म कुल 20 करोड़ में बनी है। फिल्म में उर्वशी के साथ करण वाही और वेवान नजर आए हैं। साथ ही गुलशन ग्रोवर भी आपको स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
। अपने डांस और अदाओं को परफेक्ट दिखाने के लिए उर्वशी स्ट्रिप क्लब भी पहुंच गई थीं। उनकी इस मेहनत से डायरेक्टर विशाल पांड्या भी काफी इंप्रेस हो गए। फिल्म के बजट वैसे तो ज्यादा नहीं है। मात्र 20 कोरड़ में बनी फिल्म ने अब तक 8 करोड़ की कमाई कर ली है। 12 करोड़ प्रोडक्शन और 8 करोड़ प्रिंट और पब्लिसिटी में लगे हैं।